Shri Krishna Janmashtami status in Hindi, Janmashtami Quotes in Hindi, Janmashtami Best Wishes in Hindi, Janmashtami Whatsapp status 2020
सबसे पहले आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक सुभकामनाएँ। Wish you all very Happy Shri Krishna Janmashtami.
श्री कृष्णा जन्मोत्सव को गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। यह हर साल हिन्दू पंचांग के अनुसार भादौ माह की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस तिथि को भाद्रपद कृष्ण अष्टमी कहा जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। श्री कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं।
भगवान श्री कृष्ण बहुत नटखट थे और उन्हें माखन बहुत पसंद था। इसीलिए भगवान श्री कृष्ण को माखन का भोग लगाया जाता है। इस दिन दही-हांडी (Dahi Handi) उत्सव भी मनाया जाता है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव (Festival of Shri Krishna Janmashtami) भारत के साथ-साथ विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। तिथि-नक्षत्र का संयोग नहीं मिलने से इस बार 11-12 अगस्त, 2020 को कृष्णजन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।
Shri Krishna Janmashtami Best Wishes in Hindi

जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। ।। जन्माष्टमी की शुभकामनायें ।।
सभी को जन्माष्टमी की बधाई। नटखट नंद लाल आपको हमेशा सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें और आपको कृष्ण चेतना में शांति मिले। ।। हैप्पी जन्माष्टमी ।।
श्री कृष्ण आपके घर और दिल को प्यार, खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और से भर दें। जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ!




भगवान् कृष्ण आपके सभी दुखों की हांड़ी को फोड़कर, आपके जीवन रूपी माखन में सुखों की मिश्री घोलें यही कामना करते हैं। ।। जन्माष्टमी की बधाई ।।
यह जन्माष्टमी, कान्हा जी के जन्म को बहुत खुशी और आनंद के साथ मनाने की है। इस शुभ दिन पर आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Shri Krishna Janmashtami status in Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया। खुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की, जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया।। ।। जय श्री कृष्णा ।।
नटखट कान्हा आये द्वार, लेकर अपनी बंसी साथ। मोर मुकुट है सर पर जिनके, और आँखों में काजल की धार। मुबारक हो आप सबको, जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार।




माखन का कटोरा, मिश्री की थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार, मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया ने पल में हल कर डाला है। ।। जन्माष्टमी की बधाई ।।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर विराजे हैं, मोर मुकुट कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे हैं। ।। जन्माष्टमी की शुभकामनायें ।।
Shri Krishna Janmashtami Quotes in Hindi
नन्द के घर आनंद भयो , जय कन्हैया लाल की! हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! ।। शुभ जन्माष्टमी ।।
मच गया शोर सारी नगरी रे, आया बिरज का बांका, संभाल तेरी गगरी रे।




श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
अरे एक दो तीन चार संग पाँच छः सात हैं ग्वाला॥ गोविंदा आला रे...॥
अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी वल्लभं।
श्री कृष्ण कोट्स भगवद गीता (Shri Krishna Quotes Bhagwad Geeta in Hindi)




जो भी हुआ, अच्छे के लिए हुआ। जो भी हो रहा है, अच्छे के लिए हो रहा है। जो होगा, अच्छे के लिए भी होगा।
परिवर्तन ब्रह्मांड का नियम है। आप एक पल में एक करोड़पति, या एक कंगाल बन सकते हैं।




कर्म करो फल की इच्छा मत करो।
जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में है, जीवन तो बस इस पल में है।
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वह विश्वास करता है, वैसा बन जाता है।




जो मन को नियंत्रित नहीं करते, उनके लिए वह दुश्मन की तरह काम करता है।
परिस्थितियों से डर कर मत भागो, उनका सामना करो, जीत तुम्हारी होगी।
क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है, जब बुद्धि व्यग्र होती है, तब तर्क नष्ट हो जाता है, जब तर्क नष्ट होता है, तब व्यक्ति का पतन हो जाता है।




हम जो भी कर्म करते हैं, उसका फल हमें ही भोगना पड़ता है। इसलिए कर्म करने से पहले विचार कर लेना चाहिए।
वह जो मृत्यु के समय मुझे स्मरण करते हुए अपना शरीर त्यागता है, वह मेरे धाम को प्राप्त होता है, इसमें कोई शंशय नहीं है।
Shri Krishna Janmashtami status in Hindi, Janmashtami Quotes in Hindi, Janmashtami Best Wishes in Hindi, Janmashtami Whatsapp status 2020